मैनपुरी, नवम्बर 7 -- किशनी। नगला अहिर निवासी मोहित यादव पुत्र शिवराम सिंह यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 5 नवंबर की दोपहर 2:30 बजे गांव के सुरजीत रंजीत पुत्रगण सुरेश, मलिना देवी पत्नी सुरेश यादव ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से खेत में कूड़ा डालने से रोकने पर उन्हें मारापीटा जिससे वह चोटिल हो गईं। जब उनकी मां सुमन देवी ने बचाया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उपरोक्त सुरजीत व रंजीत ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट के मामले में चार पर मुकदमा किशनी। गांव रामनगर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जगपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के बाहर चकरोड का काम चल रहा था। गुरुवार की सुबह 8 बजे उनके परिवार के ही रामप्रकाश पुत्र जगन सिंह लिए, सोनू उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र रामप्रकाश, मुनेश पुत्र सुबरन सिंह, बहाद...