शामली, नवम्बर 24 -- थानाक्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसोली में रविवार शाम मोहल्ले के कुछ बच्चों ने आपसी विवाद के चलते एक किशोर को बुरी तरह पीट दिया। घायल किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव निवासी परवीन पुत्र परवेज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सुहेल उम्र करीब 14 वर्ष रविवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ अन्य बच्चे उसके साथ झगड़ा करने लगे। देखते-ही-देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और आरोपियों ने मिलकर सुहेल पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में सुहेल के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने आनन-फानन में सुहेल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुल...