फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- कमालगंज। रसूलपुर गांव निवासी एक महिला ने गांव के चार लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि मंगलवार को यह लोग दोपहर में उसके घर पहुंचे और मुकदमे मेें सम्रझौता करने के लिए दबाव बनाया। महिला ने इन्कार किया तो यह लोग हमलावर हो गए। विरोध करने पर लाठी डंडो से मारपीट की। बचाने आयी पुत्री के साथ भी मारपीट की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...