फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 6 -- नवाबगंज। थाना नवाबगंज के एक गांव निवासी संगीता बुधवार रात लगभग आठ बजे अपने घर पर परिजनों के साथ बैठी थी। तभी गांव का निवासी युवक नशे की हालत में घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगा तो उसे मना किया गया। जिस पर युवक ने पंडित की लाठी-डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दिया। बचाने आई पत्नी को भी लाठी डंडों व ईंट पत्थर से मारपीट कर दी। मारपीट में वह घायल हो गई। उसने यूपी 112 पर फोन करके घटना की जानकारी दी। यूपी 112 मौके पर पहुंची और युवक व संगीता के पति को थाने ला रही थी। तभी गांव करनपुर के निकट युवक ने लघुशंका करने का बहाना करके गाड़ी को रुकवाया और वहां से फरार हो गया। यूपी 112 ने पति को नवाबगंज थाने में सुपुर्द कर दिया। थाने पहुंची संगीता ने पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी। थाना पुलिस ने संगीता का मेडिकल कराया।

हिंदी हिन...