देवरिया, नवम्बर 10 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। युवती और उसके परिवार पर हमले के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव निवासी गुंजन चौहान पुत्री विनोद चौहान ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी बहनों संजना, प्रियांशु, गरिमा और गुड़िया देवी के साथ एक पूजा कार्यक्रम से 5 नवम्बर को लौट रही थी। उसी समय गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लिए घर में घुस आए और गुंजन चौहान, उसकी बहनों व गुड़िया देवी की पिटाई कर दी। जिससे वे सभी घायल हो गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया तो वे सभी वहां से भाग निकले। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गांव के सतेश चौहान पुत्र स्व. रामदेव, ...