सहारनपुर, फरवरी 16 -- सहारनपुर, संवादाता। कोतवाली मंडी क्षेत्र की हयात कॉलोनी में पड़ोस में ही रहने वाले बाप-बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में एक व्यक्ति का दांत टूट गया और सिर में भी गंभीर चोट आई है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली मंडी क्षेत्र में हयात कालोनी निवासी मुमताज ने आरोप लगाया कि कॉलोनी में ही कारखाना चलाने वाले इरशाद और उसके बेटे दानिश से उसका झगड़ा हो गया था। आरोप है कि पिता-पुत्र ने कुछ युवकों के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे और लात-घुसों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई तथा उसका दांत भी टूट गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताय...