सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- लंभुआ, संवाददाता। खंभे में झंडा लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद में एक दलित युवक को गांव के ही तीन युवकों ने गालियां देते हुए पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ा और पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। हालांकि 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सेमरी राजापुर गांव में शनिवार को दिन में खंभे पर गांव का ही दलित युवक विजय कुमार झंडा लगा रहा था। आरोप है कि उसी समय गांव के ही मौसम सिंह, दौलत सिंह व सौरभ तिवारी आ गए और दलित युवक को लाठी डंडे से मारने लगे तथा गालियां दी। युवक की पिटाई के बाद वीडियो वायरल होने पर मामला तूल पकड़ लिया। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरी...