रुद्रपुर, अगस्त 12 -- सितारगंज। लाठी डंडे से मारपीट करने व कपड़े फाड़ने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ग्राम साबेपुर निवासी माया देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक माह पहले उसी के गांव निवासी विचित्तर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह से उसके पति अरविंद कुमार का खेत की मेड़ पर लगे पेड़ को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण वह उससे रंजिश रखने लगा था। दस अगस्त को जब उसके पति अपने मित्र गुप्तेश्वर के साथ बाइक से जा रहे थे। तब विचित्तर सिंह ने उनका रास्ता रोक लिया और अपने भाई गुरजीत सिंह, गुरसेवक सिंह और वतन सिंह के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट की। मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध कि दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...