आजमगढ़, जून 13 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटात चक कटात गांव में गुरुवार की रात को वृद्धा की लाठी-डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। कटात चक कटात गांव निवासी मोती लाल राम की भैंस गुरुवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे खूंटे से रस्सी छुड़ाकर बगल में बंधी मोती के बड़े भाई पतिराम के भैंस को मार दिया। भैंस के आपस में लड़ने की बात को लेकर मोती लाल की पत्नी धर्मा का अपनी जेठानी 65 वर्षीया बाढ़ी देवी पत्नी पतिराम से कहा-सुनी होने लगी। तभी मोती राम मौके पर आ गए। उन्होंने अपनी भाभी बाढ़ी देवी को लाठी-डंडा से हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर आयी पुलिस ने घायल वृद्धा को सीएचसी पर भेजवा दिया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे चक्रपानपुर सुप...