शाहजहांपुर, मार्च 10 -- जैतीपुर, संवाददाता। जैतीपुर क्षेत्र के गांव छेदा पट्टी में शुक्रवार की रात मामूली बात के पीछे विवाद हो गया। लाठी-डंडा चलने से दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट पंजीकृत की है। छेदा पट्टी के दानवीर ने बताया वह शुक्रवार रात सात बजे बग्गर से दूध लेकर घर जा रहा था तभी रास्ते में गांव के ही चरन सिंह, राम रहीश गाली-गलौज करने लगे। विरोध जताने पर लाठी डंडों से पीटा। आवाज सुनकर उसके पिता माधव सिंह बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। चरन सिंह ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि, उसके पिता राम रहीश दरवाजे पर भैंस बांध रहे थे। तभी गली से गुजरे माधव सिंह ने गालियां दी। मना करने पर माधव सिंह उनके पुत्र दानवीर व सुरभान नें ल...