लखनऊ, जून 2 -- काकोरी,संवाददाता। पारा के हंसखेड़ा में रविवार को दोस्त को घर छोड़ने जा रहे युवक की दबंगों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। विरोध पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पारा पुलिस दो नामदज समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मुन्नूखेड़ा निवासी बृजेश यादव के मुताबिक रविवार रात में वह बाइक से अपने दोस्त कुनाल को काशीराम कॉलोनी स्थित घर छोड़ने जा रहे थे। रात 10:30 बजे वह डूडा मैदान के पास पहुंचे थे तभी पहले से घात लगाकर बैठे शंकर और शिवा समेत पांच अज्ञात लोगों ने उनपर लाठी- डंडे से हमला बोल दिया। उन्होंने विरोध जताया तो दोनों पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...