फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 19 -- नवाबगंज संवाददाता। पुठरी गांव निवासी प्रेमचन्द्र गुरुवार सुबह लगभग छह बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही निवासी युवक व उसके साथियों ने प्रेमचन्द्र के दरवाजे जाकर गालीगलौज किया। गालीगलौज करने से मना करने पर युवक व उसके साथियों ने प्रेमचन्द्र को लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। बचाने आई पत्नी रानी देवी को भी लाठी डंडे से मारपीट कर दी। मारपीट में रानी देवी चोटिल हो गई। थाना पुलिस को प्रेमचन्द्र ने युवक सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...