फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 22 -- नवाबगंज। बलीपुर गांव निवासी रामबिलास ने कोर्ट के आदेश पर अमित समेत पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसके व उसके परिजनों के साथ गाली गलौज किया। लाठी डंडे व फावड़ा से वार किया । भाइयों के सिर में चोट पहंुचायी। धमकी देते हुये भाग गए। गेहूं की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। मेरे पालतू कुत्ते को मार दिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।इसमें जो आरोप लगे हैं उसको देखते हुए जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...