दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पदाधिकारी व पुलिस कर्मी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ये बातें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी यादव ने लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से डीएमसीएच में मुलाकात के दौरान कही। मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज निंदनीय है। जिला प्रवक्ता शिवशंकर सिंह ने कहा कि जिस तरह जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गई वह अत्यंत निंदनीय है। इसकी जांच होनी चाहिए एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...