समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- समस्तीपुर। आइसा बीआरबी कॉलेज इकाई की ओर से सोमवार को जुलूस निकालकर प्रतिरोध सभा किया गया। इसमें पटना में आंदोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों एवं विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी पर लाठीचार्ज के खिलाफ नारेबाजी की गई। कॉलेज गेट पर प्रतिरोध सभा का आयोजन जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी तथा संचालन इकाई अध्यक्ष अनमोल कुमार ने किया। जिलाध्यक्ष लोकेश ने कहा की भाजपा-जदयू सरकार छात्र-नौजवानों के साथ बर्बाता कर रही है। शिक्षक के लाखों पद खाली है। सरकार खुद घोषणा की थी, एक लाख बीस हजार पदों पर टीआरई 4 में शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी की जाएगी। लेकिन अब सरकार शिक्षिक अभ्यार्थियों को 28 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी करने की जानकारी दी है, जिससे लाखो एसटीईटी पास शिक्षिक अभ्यार्थियों भारी तनाव में है तथा सरकार के खिलाफ आंदोलि...