हापुड़, नवम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवाजी नगर में मोहल्ले के ही दो लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। न्यू शिवाजी नगर निवासी फुरकान अली ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बतयाा गया कि 30 सितंबर को वह छिजारसी टोल प्लाजा से ड्यूटी करके बाइक पर सवार होकर वापस घर पर पहुंचा ही था उसी समय मोहल्ले के ही वसीम , नईम ने पीछे आकर लाठी, डंडे, धारदार हथियार व पंच से जानलेवा हमलाकर घायल किया। मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। थाना प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...