गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कुश्मी एन्क्लेव और ग्रीन वुड आवासीय योजना में शनिवार को विभिन्न साइज के फ्लैट की लॉटरी की गई। इसमें 24 फ्लैट का आवंटन किया गया। इससे 15.87 करोड़ रुपये प्राधिकरण के खजाने में आएंगे। आवासीय योजना में टू बीएचके के 88, थ्री बीएचके के 132 और सर्वेंट रूम के 66 फ्लैट सृजित किए गए थे। शनिवार को टू बीएचके के 17 फ्लैट और थ्री बीएचके के 3 फ्लैट का आवंटन हुआ। इसी क्रम में ग्रीन वुड अपार्टमेंट आवासीय योजना में थ्री बीएचके के 6 फ्लैट का आवंटन हुआ। इसकी अनुमानित मूल्य 5.77 करोड़ रुपये है। वहीं फोर बीएचके के 3 फ्लैट का आवंटन किया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य 4.54 करोड़ रुपये है। इस प्रकार कुल 10.31 करोड़ मूल्य के 10 फ्लैट का आवंटन किया गया। लॉटरी में सचिव पुष्पराज सिंह, विशेष...