गौरीगंज, जुलाई 29 -- अमेठी। लौकापुर ग्राम पंचायत के कोटे का चुनाव उपजिलाधिकारी की देखरेख में तहसील सभागार में होगा। लौकापुर गांव के कोटेदार राजकुमार ने दो वर्ष पहले त्यागपत्र दे दिया था। कोटे के चुनाव हेतु गांव में सप्लाई इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। लेकिन उसमें विवाद हो गया था। कोटदार बनने के लिए ग्राम पंचायत के सात लोगों ने आवेदन किया था। सप्लाई इंस्पेक्टर शुभम ने बताया बुधवार को उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में लाटरी सिस्टम से कोटे का चुनाव किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोटे के लिए आवेदन करने वाले सभी सात आवेदकों को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...