वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी। लाटभैरव के विवाहोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को हल्दी की रस्म हुई। महिलाओं ने पीले रंग के वस्त्र धारण कर बाबा को हल्दी लगाई। हारमोनियम के सरगम, ढोलक की थाप, मंजीरों की झनकार के बीच पारंपरिक वैवाहिक गीत गाए। नृत्य भी किया। इसके पूर्व लोकगीत गायकों की टोली ने गणेश वंदन की। बाबा की हल्दी की रस्म निभाने के लिए जुटी महिलाओं में पूनम सिंह, नीना सिंह, शिखा सिंह, नंदिता जायसवाल, रोली त्रिपाठी, सिमरन जायसवाल, तारा देवी, सृष्टि वर्मा, ज्योति सेठ, गीता देवी केशरी, बिना जायसवाल, रीना अग्रहरि, आयुषी साठे प्रमुख रूप से रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...