भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर। वार्ड संख्या 20 स्थित लाजपत पार्क में महीनों से बंद पड़े प्याऊ को चालू करा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम प्याऊ के खराब पड़े मोटर की मरम्मति का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके बाद रात तक उसे चालू कर दिया गया। स्थानीय पार्षद ने बताया कि महीनों से खराब पड़े हुए इस प्याऊ को बनाने के लिए कई दिनों से प्रयास की जा रही थी। प्याऊ बनने से कई लोगों को राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...