गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर। वार्ड नंबर 16 के लाजपतनगर मोहल्ले में अशर्फी मस्जिद के निकट लो-वोल्टेज व लोकल फाल्ट की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग की ओर से बुधवार को एबी कंडक्टर, कनेक्शन बॉक्स बदलने का कार्य प्रारंभ हुआ। इससे आपूर्ति से संबंधित अन्य समस्याओं का समाधान हुआ। पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने बताया कि विगत दिनों समस्या बढ़ने पर स्थानीय नागरिकों की मांग पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों एवं क्षेत्रीय अवर अभियंता श्याम सिंह को अवगत कराकर मौके का निरीक्षण कराया था। विभाग की ओर से समस्या का समाधान बुधवार को कराया गया। समस्या के समाधान होने पर मो. आरिफ, संदीप कुशवाहा, मो. आसिफ, विवेक कुमार दीक्षित, एहतेशाम हुसैन, नूर आलम, दिनेश आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...