अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- लागोस इंटरनेशनल क्लासिक बैडमिंटन टूर्नामेंट में ध्रुव रावत ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक रजत व एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। ध्रुव की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों व लोगों ने खुशी जताई है। लागोस नाइजीरिया में हुई प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में ध्रुव व मनीषा के. की जोड़ी ने यूएई की देव अय्यपन व नूरानी रातु को 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और ध्रुव व उनकी जोड़ीदार मनीषा को रजत पदक प्राप्त हुआ। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पुरुष युगल वर्ग में ध्रुव रावत व सूरज गौला की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। इस पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, कोच डीके सेन, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, अरुण बनग्याल, ...