सोनभद्र, नवम्बर 28 -- अनपरा,संवाददाता। इंटक,एटक,सीटू और एचएमएस जैसे प्रमुख श्रमिक संगठन जहां 21 नवम्बर से लागू नयी श्रम संहिताओं के विरोध में लाम बंद हो उन्हे वापस लेने की मांग कर रहे है वहीं दूसरी तरफ भारतीय मजदूर संघ खुल कर समर्थन में उतर आया है। बीएमएस के महामंत्री रविन्द्र हिमते ने कोयला क्षेत्र समेत सभी प्रदेश एवं महासंघों के महामंत्री को इन श्रम संहिताओं को लागू करने के लिए उत्सव मनाने और इनके प्रावधानों से श्रमिकों को अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान छेड़ने की अपील की है। सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बीएमएस इन प्रावधानों को लागू करने की मांग लम्बे समय से करता रहा है। सभी कोयला-बिजली क्षेत्र के बीएमएस संगठनों को निर्देशित किया गया है कि कामगारों की बैठकें,रैलियां करें और उन्हे नये श्रम कोड के लाभ बतायें।

हिंदी हिन्दुस्त...