सहारनपुर, सितम्बर 7 -- बीती रात गांव शिमलाना में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया। गांव शिमलाला निवासी दलपत सैनी का परिवार शनिवार रात अपने घर पर सो रहा था। करीब रात डेढ बजे उसके घर में चोरों ने घुसकर कमरे मे रखे संदूक से लाखों रुपए की सोने की दो अंगुठी,मंगलसूत्र, बाली,ओम,झुमकी सहित पचास हजार की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार को सुबह घटना पता चला जब वह नींद से जागे तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। पीडित के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण दरवाजा न होने के कारण चोर घर में घुसे होगे। पीड़ित परिवार ने घटना की थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बीते 26 अगस्त की रात ग...