उन्नाव, जून 22 -- बिछिया। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया पुस्तकालय आज बेकार साबित हो रहा है। निर्माण के बाद से यह भवन सिर्फ शोभा की सामान बनकर रह गया है। पुस्तकालय भवन ब्लॉक में आने वाले कर्मचारियों व युवाओं के पढ़ने के लिए यह अभी फिलहल काम नहीं आ रहा है। वर्षों बीत गए लेकिन आज तक इस पुस्तकालय के हाल वैसे ही बने हैं। पुस्तकालय के शुभारंभ के करीब 2 वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी भवन का ताला तक नहीं खुला। अनदेखी में अब इसी सूरत भी बिगड़ने लगी है। बड़ी बड़ी ष्घास और जीव जंतु यहां बसने लगने है। बीडीओ फहद खान ने बताया कि पुस्तकालय बीच में एक बार खुला था,बाकी अभी इसको अपडेट कराना है ताकि इसमें कुछ नया हो, कम्पटीशन लेवल की किताबें भी उपलब्ध करानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...