भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। स्वच्छता अभियान के तहत लाखों लाख रुपये की लागत से शहर में बने कई शौचालय शोपीस बने हुए हैं। बानगी के तौर पर शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित मीडिल स्कूल परिसर में बने शौचालय को देखा जा सकता है। वहां पर महीनों से ताला लटका है। इसके कारण उसका कोई लाभ नहीं है। बता दें कि शहर में शौचालय के निर्माण पर पानी की तरह बहाया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के सरकार की योजना सार्थक नहीं साबित हो रही है। गत वर्षों में दर्जनों स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से शौचालय का निर्माण करवाया गया था। उस दौरान एक शौचालय पर करीब 22 लाख रुपये तक खर्च आए थे। इसी कड़ी में मीडिल स्कूल में शौचालय बनने के बाद आसपास के लोगों के साथ ही विद्यार्थियों को राहत की उम्मीदें थीं। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। ताला लटकने के कारण कोई फायद...