सहारनपुर, मई 24 -- नागल। सोमवार रात पांडोली में चोरों ने मकान को निशाना बनाते हुए अलमारी से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर व सामान चुरा लिया। पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। गुरुवार शाम नफीस का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात के समय घर पर एक पुत्र व पुत्री ही थे। रात में किसी समय चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला खोलकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान चुरा लिया। थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह का कहना है कि पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। उधर, पुलिस ने गत दिवस फतेहपुर में हुई चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...