मेरठ, अक्टूबर 13 -- मेरठ टीपीनगर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने शनिवार देर रात वेदव्यासपुरी के पास मुखबिर की सूचना पर पटाखों से भरा ट्रक पकड़ लिया। टीम ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस टीम चालक से पूछताछ कर रही है। पटाखों का ट्रक हरिद्वार जा रहा था। पटाखों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। शनिवार देर रात टीपीनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने मेरठ दिल्ली हाईवे पर वेदव्यासपुरी के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ लिया। ट्रक के अंदर भारी मात्रा में पटाखे मौजूद थे। ट्रक में चालक भी मौजूद था। पुलिस ट्रक को लेकर थाने आ गई और चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से ट्रक लेकर आया है। ट्रक के अंदर जो सामान है उसे हरिद्वार जाना है। चालक ने इस सामान की बिल्टी होना भी स्वीका...