कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमरा गांव में फोरलेन के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई उदमारेखा फोरलेन स्थित परमिल साह के आम बगीचे के पास की गई, जहां एक उजले रंग की पिकअप वाहन से शराब की खेप उतारी जा रही थी। इस कांड में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को चिन्हित किया है। प्राथमिकी अभियुक्तों में नगर थानाक्षेत्र के भोराबारी निवासी दो युवक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों सगे भाई हैं और लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त होने की आशंका है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शराब के तस्कर पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर को पिकअप वैन से शहर मी ओर आ रहा हैं। सूचना पर एक व...