देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र के गंगा हरि किशुन लेन से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है। उसमें सत्यनारायण गोस्वामी व विजय कुमार गोस्वामी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट में लाखों की ठगी का केस चल रहा है। जिसमें दोनों नियमानुसार प्रस्तुत नहीं होने के कारण वारंट निर्गत किया गया। उस आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...