उन्नाव, अगस्त 2 -- बिछिया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव गौरीशंकर पुर ग्रांट, तारगांव, जरगांव, बड़ौरा,सकरन व ब्लॉक मुख्यालय का गांव बिछिया समेत लगभग सभी गांव में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छता संसाधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) का निर्माण अधूरा पड़ा है। कराया गया है। लाखों रुपए लगाकर इन्हें अधर पर लटकाकर खराब होने के लिए छोड़ दिया गया है। ब्लॉक क्षेत्र के 57 ग्राम पंचायतों में लगभग 50 में 6 से 8 लगभग लाख रुपये की लागत से आरआरसी सेंटर का निर्माण होने है। जबकि हालात यह है कि दर्जनों गांवों से अधिक सेंटर कहीं तो निर्माणाधीन है व कहीं सिर्फ खानापूर्ति कर ही छोड़ दिया गया। बीडीओ फहद खान ने बताया कि लगभग सभी जगह निर्माण हो चुके है कुछ ही बचे हुए जहां पर जगह के कारण नहीं बन सके है। साथ ही इनका संचालन नियमानुसार कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...