गंगापार, मई 25 -- बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर दिया गया किन्तु गांव वासियों की प्यास नहीं बुझी। शासन द्वारा लगवाए गए नलकूप शोपीस बन कर रह गए हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में एकल ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में दो नलकूप और एक पानी की टैंक बनवाया गया था। गांव में जमीन न मिलने पर विभाग ने तालाब के भीट पर ही बोर कराया था। मुख्य गांव सहित चैनपुरवा, बनपुरवा, गौहानी और बबुरी में पाइप लाइन बिछाई गई थी किन्तु पंप शुरू होते ही पाइप लाइन जगह जगह टूट गई और पेयजल योजना को ग्रहण लग गया। उसके बाद समय-समय पर दो बार पाइप लाइन बिछाने का काम विगत पंद्रह वर्षों में किया गया। इन सभी कार्यों में संबंधित ठेकेदार की प्...