अररिया, अक्टूबर 15 -- अररिया, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) एक्टिव हो गये हैं। एफएसटी के साथ पुलिस बल उपलब्ध करा दिए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को उड़नदस्ता टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान सिसौना के समीप एक कार से एक सौ ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पुर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।तीनों युवक स्विफ्ट कार पर सवार थे।उड़नदस्ता टीम ने स्विफ्ट कार से काला प्लास्टिक में 100 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।गिरफ्तार युवक में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र स्थित मुरादाबाद कुल्लाखास निवासी नूर आलम पिता इलियास, सोएब पि...