मथुरा, फरवरी 6 -- क्रासर-अभियान के दौरान 15 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, मची रही खलबली अधिकारियों ने अभियान की समीक्षा की,चीफ इंजीनियर ने मांगी प्रगति रिपोर्ट मथुरा,हिन्दुस्तान संवाद बिजली विभाग की टीम ने लाखों के बकाए पर 250 से अधिक बकाएदारों की लाइट कटवाई है। 15 से अधिक स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। देहात मंडल के लक्ष्मीनगर सब डिवीजन के एसडीओ सचिन द्विवेदी के निर्देशन में टीम ने महावन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 11 स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े और लाखों के बकाए पर 160 बकाएदारों की लाइट कटवा दी। वहीं पानीगांव के ह्दयपोखन में टीम ने चार स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और 89 की लाइट बकाए पर काटी। इसके अलावा शहर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में भी विभाग ने बिजली चोरी पकड़ बकाए पर कनेक्शन कटवाए गए। एसई शहरी सुर...