गाजीपुर, मई 30 -- गाजीपुर। बाराचवर विकास खण्ड के सागापाली गांव के रहने वाले ऋषिकान्त भारती ने जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव में 2015 से 2021 के बीच किए गए कार्यों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। बिना काम कराए ही भुगतान उतारने की शिकायत की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ऋषिकान्त का आरोप है कि सागापाली की पूर्व ग्राम प्रधान सीता सिंह और पूर्व सचिव की मिलीभगत से पोखरी की खुदाई के नाम पर 1.71 लाख रुपए, सामुदायिक शौचालय के नाम पर 5. 65 लाख रुपए, ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के नाम पर 34.11 लाख रुपए का फर्जी भुगतान कराया गया है। इसके अतिरिक्त गौशाला के नाम पर भी फर्जी भुगतान कराया गया है। ये सभी भुगतान सोहन राम पुत्र दुलेसर, हरदेव बिन्द पुत्र रामदेव, केशरी पत्नी धर्मचन्द्र आदि के नाम पर कराए गए हैं। उन्होंने प्रमाण के साथ ...