मधुबनी, अप्रैल 22 -- लौकही। लौकही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंसापुर के हरिओम कुमार के घर रविवार को छापेमारी की। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली उत्पाद और विभन्नि कम्पनियों के उत्पाद सामग्रीयों और रैपर बरामद किया। यह जानकारी सोमवार को लौकही थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फुलपरास के इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पैकिंग मशीन के अलावे निधि कम्पनी की चाय पती,हन्दिुस्तान लीवर के शैम्पू,शिखर व राजनिवास गुटका,डालमियां,ताजा की चाय पती,पारस जिंक की दवा,रिंकु सुपारी,सर्फ एक्सल सहित कुल 35 कम्पनियों के उत्पाद और उसके रैपर को बरामद किया। बरामद सामग्री की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। धराये धंधेबाज ने पुलिस...