लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- चोरों ने गुरुवार रात एक घर को निशाना बनाया। पीछे से घर में घुसे चोर लाखों के जेवर व नगदी पार कर लें गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मितौली थाना क्षेत्र के बबौना गांव के रहने वाले आलोक पांडे ने पुलिस को दी लिखित सूचना में बताया कि 18 दिसम्बर की रात में अज्ञात चोर पीछे से चढ़कर घर में दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में पड़ा ताला व बेलन (कुंडी) को तोड़कर सोने चांदी के जेवर सहित 10 हज़ार की नगदी उठा ले गए। परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरों में सोए हुए थे। सुबह पीड़ित को मामले की जानकारी हुई। कमरें की कुंडी टूटी देख परिजनों के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ महेश पाठक ने बताया कि घटना स्थल क...