नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-तीन थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के एक फ्लैट में काम करने वाली घरेलू सहायिका पर लाखों के जेवरात चोरी करने का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाले हर्ष वसन ने पुलिस को बताया कि जिला सीतापुर के ककरई गांव निवासी सीमा बतौर घरेलू सहायिका काम करती थी। पत्नी नीलम ने सात नवंबर को पाजेब और मंगलसूत्र घर की अलमारी में रखने के लिए सीमा को दिया था। आरोप है कि इसके बाद अलमारी में देखा तो पाजेब और मंगलसूत्र गायब थे। सीमा के मोबाइल पर कॉल करके संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया। तब सीमा पर चोरी करने का संदेह विश्वास में बदल गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला के...