प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। थार्नहिल रोड स्थित एक मकान से लाखों कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। गृहस्वामी को नौकरानी पर चोरी करने का शक है। सेंट जोसेफ चर्च कैंपस निवासी साईमा मसीह पत्नी सुधीर मसीह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने बीते माह बेटी अहा मसीह का विवाह किया। उसके सभी जेवरात घर की अलमारी में रखे थे। चार दिसंबर को बेटी के ससुराल जाने के समय जेवरात देने के लिए आलमारी खोली उसमें रखी सोने की अंगूठी, कान के दो टप्स और चांदी की दो पायल गायब थी। साईमा ने घर में साफ-सफाई और चौका-बर्तन करने वाली सुमन देवी पर चोरी करने का शक जताया है। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...