गंगापार, मई 25 -- जंघई जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने ट्रेन में छूटे आभूषण के बैग को रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन से बरामद कर लाखों के आभूषण साड़ी एवं अन्य कीमती सामान वापस देकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। अपना सामान मिलते ही स्वजनों ने आरपीएफ प्रभारी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। सोनई पोस्ट अवता थाना मेजा निवासी रेखा देवी पत्नी अवधेश कुमार शुक्ल ने गुजरात से ओखा एक्सप्रेस ट्रेन से एच वन नौ व दस नंबर सीट प्रथम श्रेणी में रिजर्वेशन करवाकर गुजरात से प्रयागराज शुक्रवार की रात में करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पर उतर गई। वह अपना बैग अपने बर्थ पर ही छोड़कर चलीं गईं थी। ट्रेन कुछ समय पश्चात प्रयागराज रेलवे स्टेशन से छूट गई तब उसे ध्यान आया कि मेरा बैग ट्रेन में छूट गया है। इस पर स्वजनों ने सारे प्रकरण की जानकारी कंट्रोल रूम...