वाराणसी, फरवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर पुलिस ने ढेलवरिया के बिछुआनाथ अखाड़ा के समीप रहनेवाले मो. इस्लाम को फैंटेसिया पार्क के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के गहनों-सामान की बिक्री के 10 लाख 44 हजार 970 रुपये, लाखों के गहने और दो मोबाइल बरामद हुए। डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि आरोपी शिवपुर के कठवतिया में मां वैष्णो कॉलोनी से 26 जनवरी, कैंट की खुशहाल नगर कॉलोनी से 9 फरवरी को हुई चोरी में शामिल था। मो. इस्लाम अकेले ही घूमकर बंद मकानों की रेकी करता था। मौक लगते ही दिन में भी ताला तोड़कर माल उड़ा देता। उसके पास से दो हार, दो कंगन, तीन मंगलसूत्र, 08 अंगूठी, एक मांगटीका, दो चेन, नथिया, कमर झुमका, बिछिया, 15 जोड़ी टप्स, सोने क...