नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा। एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि छिजारसी कॉलोनी निवासी राम सूरत ने थाने पर एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि पांच नवंबर को वह ड्यूटी पर थे। पत्नी बाजार में खरीददारी करने गई थीं। इसी बीच घर से लाखों रुपये के आभूषण से भरा बैग चोरी हो गया। मंगलवार को टीम ने एफएनजी सर्विस रोड पर हरित पट्टी के पास से आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए करीब 3.5 लाख रुपये कीमत के आभूषण और अवैध हथियार बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...