फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 31 -- कायमगंज। संवाददाता वार्ड नंबर 21 आजाद नगर स्थित शिवाला भवन के पास बना लाखों रुपये की लागत वाला पब्लिक टॉयलेट अब मलबे में तब्दील हो गया है। गुरुवार की देर रात जेसीबी मशीन से इस सार्वजनिक शौचालय को जमींदोज कर दिया गया। यह पब्लिक टॉयलेट पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार चक के कार्यकाल में उस समय बनवाया गया था जब रेखा देवी इस वार्ड की सभासद थीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, देर रात अचानक जेसीबी की आवाज सुनाई दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई पहचान नहीं कर सका। सुबह जब लोग मौके पर पहुंचे तो टॉयलेट पूरी तरह से जमींदोज मिला। यह दृश्य देखकर लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने कहा कि भले ही टॉयलेट की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी, लेकिन लाखों रुपये से बनी सरकारी संपत्ति को इस तरह ध्वस्त कर देना सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना...