बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- लाखों की लागत से बना चलंत शौचालय फांक रहा धूल अम्बेडकर चौक पर शौचालय और पेशाब घर नहीं रहने से शर्मसार हो रहे लोग फोटो : चेवाड़ा टॉयलेट : चेवाड़ा में मताल चौक के पास गंदगी के ढेर पर लावारिस अवस्था में धूल फांक रहा चलंत शौचालय। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत सदर बाजार अम्बेडकर चौक पर सार्वजनिक शौचालय व पेशाबघर नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर महिला यात्रियों को अक्सर शर्मसार होना पड़ता है। पुरुष तो कहीं भी सड़क किनारे हल्का हो लेते हैं, लेकिन महिलाओं को सोचना पड़ता है। तीन साल पहले जब चेवाड़ा को नगर पंचायत का दर्जा मिला था, तो लोगों को लगा था अब इस समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन, अब तक कोई सुविधा नहीं मिली। जबकि, इस चौक से धनबाद, झरिया, शेखपुरा, सिकंदरा, लखीसराय के लिए रोजाना दर्जनों वाहन वाहन खुल...