बहराइच, जून 30 -- रुपईडीहा। रविवार की रात चोरों ने मुख्य मार्ग एनएच 927 पर स्थित दुकान से नगदी व माल मिलाकर चोरों ने लगभग एक लाख के माल पर हाथ साफ किया है। पीड़ित मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद नदीम निवासी वार्ड नं 10 राम जानकी नगर ने थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया है। मोहम्मद शमीम ने बताया कि मेरी दुकान मेन रोड पर गुड डेरी के सामने है। चोर लोहे की राड तोड़कर दुकान में घुस गए। 6 बोरी चावल, खाद्य तेल, 50 हजार रुपये व 30 हजार नेपाली मुद्रा चोरी कर ले गए। प्रार्थी ने चोर को गिरफ्तार करने व माल बरामदगी की प्रार्थना भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...