अलीगढ़, जून 29 -- चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव एलमपुरा में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर नगदी जेवरात सहित लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात इतनी सुनियोजित और खामोशी से की गई कि घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरों ने अलमारियों को तोड़कर नगदी और जेवरात समेत जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। पीड़ित राजकुमार सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी एलमपुरा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोर घर में घुस आए और एक अलमारी से करीब ढाई लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर और दूसरी अलमारी से साढ़े तीन लाख रुपये नकद, जमीन के जरूरी कागजात, वोटर आईडी, आधार कार्ड समेत अन्य अहम दस्तावेज चोरी कर ले गए। पीड़ित के अनुसार चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस घटना के बाद ...