मुजफ्फर नगर, जून 25 -- मकान की दीवार फांदकर लाखों रुपए के जेवरात सहित साठ हजार की चोरों ने नकदी चोरी कर ली। बीती रात दीपक पुत्र रमेश चंद निवासी रामपुर थाना छपार अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था। सुबह उठने पर उसने देखा कि अलमारी का दरवाजा खुला हुआ। अलमारी में रखें लाखों रुपए के जेवरात एवं साठ हजार की नकदी सहित अन्य कीमती सामान गायब था। अज्ञात चोर मकान की दीवार बांधकर घर में घुस गए। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ छपार थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। छपार पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...