प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- कुंडा, संवाददाता। पांच दिन पहले ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने नकदी-जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान है। कोतवाली के नगर पंचायत कुंडा के नरसिंहगढ़ मोहल्ला निवासी शिवपाल यादव के गड़रियन का पुरवा स्थित नए मकान में चोर छह अगस्त की रात ताला तोड़कर भीतर घुसे थे। मकान में रखे 30 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान समेत लाखो का सामान समेट लिया था। पीड़ित शिवपाल यादव ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। लेकिन घटना के बाद अब तक पुलिस मामले में चोरो तक नहीं पहुंच सकी, जिससे परिवार के लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...