बिजनौर, मई 19 -- मण्डावली पुलिस ने दो लोगों को डेढ़ किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कार भी बरामद की है और दोनो को संबधित धाराओं में चालान कर दिया। नजीबाबाद के थाना मण्डावली पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसआई संजय सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना मिली कि मोटा महादेव मार्ग से नहर की पटरी पर ग्राम कामगारपुर के रास्ते में मुर्गी फार्म के पास सफेद कार मे दो व्यक्ति सवार हैं जो चरस बेचने की फिराक मे हैं। पुलिस ने दबिश देकर कार मे बैठे दोनो व्यक्तियो को पकड लिया। तलाशी के दौरान प्रतीक मित्तल पुत्र स्व मुकेश मित्तल निवासी मकान नं० 2 आर्य नगर थाना कोतवाली शहर मुरादाबाद के कब्जे से 730 ग्राम चरस व रिषभ कुमार पुत्र अनिल कुमार नि० ऐजेन्सी मोहल्ला निकट देवलोक होट...