मेरठ, दिसम्बर 30 -- मसूरी गांव में चोरों ने एक किसान के खेत से 50 वर्ष पुराने शीशम के तीन पेड़ काटकर चोरी कर लिए। इंचौली क्षेत्र के मसूरी गांव में आर्मी से रिटायर्ड अजय कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। मसूरी रोड पर वेलंटिस हॉस्पिटल के पास उनके खेत है। बेखौफ चोरों ने रात के समय में 50 वर्ष पुराने शीशम के तीन पेड़ काटकर चोरी कर लिए। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। अजय कुमार ने बताया कि पेड़ों की कीमत तीन लाख रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...